बुधवार, 6 अप्रैल 2016

‘प्रेजेंट परफेक्ट टेंस’ की हिंदी के वाक्यों में पहचान

‘प्रेजेंट परफेक्ट टेंस’ की हिंदी के वाक्यों में पहचान:
इस टेंस में हिंदी के वाक्य 'चुका है, चुकी है, चुके हैं/या है, यी है, यें हैं, ई है, इत्यादि पर समाप्त होतें हैं1
जैसे:
(i)       मैं अपना कार्य समाप्त कर चुका हूँ1
(ii)      हम अभी अभी घर  पहुंचे हैं1
(iii)     उन्होंने कोई गलत कार्य नहीं किया है1
(iv)     विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में पहुँच चुके हैं1
(v)      मैंने अभी नाश्ता नहीं किया है1
उपरोक्त वाक्यों में आपने देखा है कि सभी वाक्य अपनी पहचान बता रहें हैं कि वे प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में ही प्रयोग किए जाते हैं1
ये तो थी पहचान1
अब आपको यह जानकारी दी जाएगी कि इन वाक्यों में कौन से ‘हेल्पिंग वर्ब’ प्रयोग किये जाते हैं और कौन सी ‘वर्ब’ की ‘फॉर्म’ का प्रयोग किया जाता है1
(i)       यदि कर्ता he, she, it ya third person singular nouns हैं तो has का और वर्ब की third form का प्रयोग करो1
(ii)      यदि कर्ता I, We, You, They and plural nouns हैं तो ‘have’ का और वर्ब की ‘third form’ का प्रयोग करो1
नोट करने वाली बातें:
(i)       इस टेंस में कुछ ऐसे शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है जिनको देख कर पता चल जाता है की ये टेंस 'प्रेजेंट परफेक्ट' ही है1
(ii)      अभी-अभी, हाल ही में, अभी नहीं, अब तक
(iii)     इस टेंस में किसी कार्य के घटित होने के समय का बिलकुल भी ज़िक्र नहीं किया जाता1
Examples
(i)       मैं अपना कार्य समाप्त कर चुका हूँ1
I have completed my work.
(ii)      हम अभी अभी घर  पहुंचे हैं1
We have just reached home.
(iii)     उन्होंने अब तक कोई गलत कार्य नहीं किया है1
They have not done any misdeed till now.
(iv)     विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में पहुँच चुके हैं1
The students have reached their classes.
(v)      मैंने अभी नाश्ता नहीं किया है1
I have not had my breakfast yet.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें