Interrogative sentences (Simple Present Tense)
a.क्या तुम अपना प्रत्येक कार्य समय पर करते हो?
Do you complete your evry work on time?
b.
क्या सभी खिलाडी मैच के लिए ईमानदारी के साथ अभ्यास करते हैं?
c.
क्या रीमा कम्प्यूटर सिखने अपने कॉलिज जाती है?
d.
क्या महिलाएं आजकल जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भाग लेती हैं?
e.
क्या कुछ पुरुष महिलाओं को कम आंकते हैं?
f.
क्या अमीर लोग गरीबों का शोषण नहीं करते?
Ex. 4
1.
तुम्हारा भाई क्या करता है ?
2.
क्या वह कभी तुमसे मिलने आता है?
3.
वह आजकल कहाँ रहता है?
4.
उसके बूढ़े माँ- बाप की देखभाल कौन करता है?
5.
.
वह किस देवता की पूजा करता है?
6.
प्रत्येक रविवार को वह कहाँ जाता है?
7.
आजकल वह अपना गुज़ारा कैसे करता है?
8.
वह अपने ऑफिस में समय पर क्यूँ नहीं जाता ?
9.
आप उसकी बातों में क्यूँ आते हो?
10. तुम्हारे गुस्से की कौन परवाह करता है?
11. तुम अपने बच्चों को क्यूँ पीटते हो?
12. वह मुझे घूर कर क्यूँ देखता है?
13. तुम मेरा विश्वाश क्यों नहीं करते?
14. रामदीन आजकल कहाँ रहता है?
15. तुम अपना कोई बिजनस आरम्भ क्यों नहीं कर लेते?
16.
देशभक्त अपनी जान की कभी परवाह नहीं करते १
17.
वह मेरी चुगली क्यों करता है?
18.
लोग गली में एकत्रित क्यों हो जाते हैं?
19.
तुम टालमटोल क्यों करते हो?
20. तुम आजकल बुरे लोगों से नजदीकियां क्यों बढ़ाते हो?
21. तुम सुबह समय पर क्यों नहीं जागते ?
22. आप प्रत्येक रविवार मंदिर के सामने किसका इंतज़ार करते हो?
23. आप आजकल मुझे टेलिफ़ोन क्यों नहीं करते?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें