The use of is/am/are as Primary Verbs
Is (इज़) प्रयोग किया जाता है जब कर्ता वह (He, she) , यह (It) या Third
person singular nouns (थर्ड पर्सन एकवचन संज्ञाएँ) हों १
Am (एम) केवल I (आई) के साथ आता है १
Are (आर) आता है : with you, we, they and third-person plural nouns
Exercise 1.Positive Sentences: सकारात्मक वाक्य
1.वह एक पागल व्यक्ति है१
2.
तुम एक समझदार व्यक्ति हो१
3.
राजेश एक अच्छा क्रिकेट खिलाडी है १
4.
अमित एक अमीर बाप का बेटा है १
5.
यह दृश्य अति आकर्षक है१
6.
वह अभी अपने लड़कपन
में है १
7.
सुरीना बहुत ही चालक लड़की है १
8.
कुत्ता एक स्वामीभगत जानवर है १
9.
नीम का पेड़ बहुत ही उपयोगी होता है १
10.हमारे शहर की सभी सड़कें बुरी हालत में हैं १
11.यह विद्यालय शहर के मध्य में है १
12.मेरा नौकर छुट्टी पर है १
13.उसके पिताजी का नाम श्री रमेशचन्द्र है१
14.मेरी माताजी एक घरेलू महिला है १
15.उनमें से कुछ सर्विस में हैं और कुछ बिज़नस में हैं १
16.मिस्टर खन्ना हमारे पड़ोसी हैं १
17.वह सभ्य व्यक्ति
है १
18.हम सब कठिन परिश्रमी हैं १
19.रामभरोसे एक भद्र पुरुष है १
20.यह सब बकवास है १
Word-meanings:
Word-meanings:
2. Wise 5. Attractive
6. Boyhood 7. Clever 8 faithful 9. Useful
10.
In a bad condition 11. In the middle 12. On leave 14. House-maker 16. Neighbour
17. Civilized
18. Hard workers 19. Gentleman 20. Non-sense
Exercise 2
Negative
Sentences नकारात्मक वाक्य
1.
श्याम लाल एक अच्छा मित्र नहीं है १
2.
यह पुस्तक मेरी नहीं है १
3.
यह नीम का पेड़ नहीं है १
4.
तुम अच्छे गायक नहीं हो १ '
5.
पके आम खट्टे होते हैं १
6.
तुम मेरे दुश्मन नहीं हो
7.
तुम होश में नहीं हो १
8.
मेरे पिताजी इस समय गुस्से में नहीं हैं
9.
कोई भी अध्यापक कक्षा में नहीं है १
10. मोहन के पिता एक जोहरी नहीं हैं १
11. मेरे मित्र धोखेबाज़ नहीं हैं १
12. वह इतना कमीना नहीं है जितना कि तुम्हारा दोस्त १
13. यह फिल्म दिलचस्प नहीं
है १
14. यह कार बिकाऊ नहीं है १
15. सौरभ एक होनहार बालक नहीं है १
Word-meanings:
Word-meanings:
5. ripe, sour 7. In senses 8. In anger 10. Jeweller
11. Cheaters 12. Mean 13. Interesting 14 for sale 15. promising
Answers are shown in the next blog.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें