सोमवार, 9 नवंबर 2015

दोस्तों, आज हम हिंदी के वाक्यों को अंग्रेज़ी में बनाना आरम्भ करते हैं
सर्वप्रथम हम ऐसे वाक्य लेते हैं जिनमें कोई फिजिकल एक्शन नहीं है
वाक्यों की इस श्रेणी में वे वाक्य सम्मिलित किये जायेंगे जो:
. कर्ता की मनोदशा बताते हों , जैसे:

  • वह आज उदास है
  • हम सब आशावादी हैं    
. कर्ता के गुण, दोष बताते हों, जैसे,

  • वह बहुत ही बुद्धिमान है   
  • वे सब झूठे  हैं   
. कर्ता का अन्य लोगों से रिश्ता:

  • वह मेरा भाई है
  • वे हमारे रिश्तेदार हैं  
. किसी व्यक्ति के व्यवसाय या स्थिति के बारे में:

  • वह एक अध्यापक है  
  • यह शहर बहुत ही व्यस्त है
  • ताजमहल आगरा में स्थित है
उपरोक्त सभी वाक्यों में is, am, are का प्रयोग एक प्राइमरी Primary यानि मुख्या किर्या Main Verb के रूप में किया जायेगा तथा किसी अन्य किर्या Verb का प्रयोग बिलकुल भी नहीं किया जायेगा  
1. The sentences showing the subject’s state of mind कर्ता की मनोदशा बताते हों , जैसे:

  • वह आज उदास है  He is sad/disappointed.
  • हम सब आशावादी हैं    We are all hopeful/optimistic.
. The sentences showing negative and positive points about the subject कर्ता के गुण, दोष बताते हों, जैसे,

  • वह बहुत ही बुद्धिमान है   He is very wise.
  • वे सब झूठे  हैं   They are all liars.
. The sentences showing the subject’s relationship with others कर्ता का अन्य लोगों से रिश्ता:

  • वह मेरा भाई है   He is my friend.
  • वे हमारे रिश्तेदार हैं  They are our relatives.
. The sentences showing the subject's occupation or mentioning some situation किसी व्यक्ति के व्यवसाय या स्थिति के बारे में:

  • वह एक अध्यापक है  He is a teacher.
  • यह शहर बहुत ही व्यस्त है This city is very busy.
  • ताजमहल आगरा में है  The Taj Mahal is in Agra.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें