November 09, 2015
दोस्तों,
सबसे पहले हम हिंदी के वाक्य की तुलना अंग्रेज़ी के वाक्य से करते हैं और फिर देखते हैं कि हिंदी के वाक्य को अंग्रेज़ी में बदलने में क्यों मुश्किल आती है !
आप यह तो जानते ही होंगे कि वाक्यों में कर्ता और किर्या की आवश्यकता होती है १
आइये हिंदी के वाक्य में कर्ता और किर्या को जानें १
· वह हर रोज़ स्कूल जाता है
उपरोक्त वाक्य में कर्ता है: 'वह" और किर्या है 'जाता है'
कर्ता और किर्या को ढूढ़ने की विधि:
सबसे पहले किर्या को ढूँढ़िये १
· 'वह हर रोज़ स्कूल जाता है '
उपरोक्त
वाक्य में किर्या है 'जाता है '
अब किर्या से प्रश्न कीजिये कि 'कौन जाता है?'
उत्तर मिलेगा 'वह' १
'वह' ही वाक्य में कर्ता है १
'वह' ही वाक्य में कर्ता है १
सारांश:
हिंदी के वाक्य में कर्ता वाक्य के आरम्भ में आता है और किर्या वाक्य के अंत में १
अब अंग्रेज़ी का वाक्य लेते हैं और इस निष्कर्ष पर पहुंचेगे कि कर्ता तो आरम्भ में ही आता है परन्तु किर्या कर्ता के एकदम बाद में आती है
जैसे: He goes to school.
इसमें कर्ता ‘He’ 'वह' और किर्या ‘goes’'जाता है ' है १
सबसे पहले हमने किर्या को ढूंढा फिर प्रश्न किया 'कौन जाता है?.
उत्तर मिला 'वह' ‘He’
अब उपरोक्त वाक्यों को एक साथ रख कर देखते हैं
1.
'वह
हर रोज़ स्कूल जाता है '
2.
He goes to school everyday.
विद्यार्थियों को मुश्किल यह आती है कि जब वे किसी हिंदी के वाक्य को अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट करते हैं तो वे जैसा हिंदी में वाक्य है उसी प्रकार से उसकी अंग्रेज़ी बनाते हैं १
जैसे हिंदी का वाक्य है: वह हर रोज़ स्कूल जाता है१
विद्यार्थी इस वाक्य की अंग्रेज़ी इस तरह से बनाएंगे :
He everyday school goes.
परन्तु अंग्रेज़ी के वाक्य में कर्ता और फिर किर्या, तत्पश्चात अन्य शब्द
आते हैं
1.He
(subject)+ goes(verb)+ to school (other words)
2.He
(subject) + is (verb) my friend (other words)
3.
I (subject)+ have done (verb)+ my work (other
words).
उपरोक्त
सभी सकारात्मक वाक्य हैं १
परन्तु
नकारात्मक वाक्यों में Not का प्रयोग Helpng Verb (हेल्पिंग वर्ब) और main verb (मेन वर्ब) के बीच में होता है १
For example:
1.
He
does not go to school daily.
2.
I
have not done my work.
3.
It
is not raining now.
उपरोक्त
वाक्यों मेँ ‘does not go’ :‘Not’ does और go
के
बीच मेँ आ रहा है1
प्रश्नवाचक वाक्यों मेँ Helping Verb ( हेल्पिंग वर्ब) Subject( कर्ता) से पहले आता है:
Examples:
1.Has (Helping
verb)+ he (subject) +done (main verb) his work?
2.What(interrogative
pronoun)+ do (Helping verb)+ you(subject) + want (main verb)?
3.Is (Helping
verb)+ it(subject) + raining (main verb) now?
4.
Why(Interrogative adverb)+ are (Helping verb) +you
(subject) + sleeping(main verb) +at this
time?
सारांश:
- हिंदी मेँ और अंग्रेज़ी के वाक्यों मेँ ढांचागत अंतर होता है
- हिंदी के वाक्य में कर्ता वाक्य के आरम्भ में आता है और किर्या वाक्य के अंत में १
- अंग्रेज़ी के वाक्य में कर्ता तो आरम्भ में ही आता है परन्तु किर्या कर्ता के एकदम बाद में आती है