आप इस ब्लाग पर हिंदी भाषा के माध्यम से अंग्रेज़ी सीख सकते हैं |
शनिवार, 6 नवंबर 2021
सोमवार, 1 नवंबर 2021
मंगलवार, 13 जुलाई 2021
Simple Present Tense-प्रेजेंट सिंपल टेंस हिंदी में
Types of Tense:
1. Present
2. Past 3. Future
Present Tense
Simple Present Tense
Hindi
sentences of this tense has the following ending words:
· हिंदी के वाकया 'ता है,
ते हैं, ती है , ते हैं, से समाप्त होते हैं
Used in: Universal
truths, Habits, Frequently Done Activities
सामान्य
सच्चाई को, आदत , दिनचर्या में किये जाने वाले
कार्य
Key words:
1.प्रति
दिन या हर रोज़ always, daily, everyday
2. आज कल now-a-days, these days
3. अक्सर often
4. सामान्यतौर पर
usually, normally, generally
5. कभी-कभी, sometimes
6.कभी कभार
seldom
7. बहुत ही कम rarely
Point One: वाक्य बनाने से पहले आपको यह देखना होगा कि आपका वाक्य सकारात्मक है, नकारात्मक है या प्रश्न वाचक हैl
Examples:
1.
सकारात्मक वाक्य (Affirmative
Sentences):
(i)बच्चे कहानियां सुनना पसंद करते हैं l
(ii)मै धार्मिक फ़िल्में देखना पसंद करता हूँ l
2. नकारात्मक वाक्य (Negative sentence):
(i) मृत्यु
किसी का इंतज़ार नहीं करती l
(ii)अच्छे बालक अपना समय नहीं गवांते l
3. प्रश्न वाचक वाक्य: (Interrogative Sentence):
(i)क्या
तुम प्रतिदिन सैर करने जाते हो?
(ii)प्रत्येक
रविवार को वह कहाँ जाता है?
Point
Two: Understand the subjects also. We often talk of these subjects in our
sentences:
Category A.
वह (He), सोहन (Sohan), रेखा (Rekha), मेरी बहिन (My
sister) ,एक लड़का (A Boy), उसका भाई (His brother), मेरे पिताजी (My father) , मेरे
अध्यापक (My teacher)या कोई भी अन्य एकवचन
संज्ञा की श्रेणी में आने वाला मनुष्य, पशु पक्षी जानवर, मशीन
(Anything or person that comes in the category of a
Singular Noun), इत्यादि इस श्रेणी में आते हैंl
Category B.
मैं (I), हम (We), वे (they), सब लोग (all the people), मोहन
और सोहन (Mohan and Sohan), मेरी क्लास के सभी विद्यार्थी(all the students of my
class), हमारे गांव के सब लोग (All the people of our village), एक से अधिक मनुष्य
(more than one), पशु (cattle), पक्षी व् जानवर (birds and animals), मशीन टाइप की
कोई वस्तु जो गतिशील या कार्यशील हो (any machine
type device that runs or works) सब
इस श्रेणी में आते हैंl
Point
Three: Verbs Used
इस टेंस के वाक्य बनाने के लिए कौन से वर्ब प्रयोग
किये जाते हैं?
1.सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences):
(A) If the subjects are from
Category A., use the first form of verb with ‘s’ or ‘es’
वह (He), सोहन (Sohan), रेखा (Rekha), मेरी बहिन (My
sister) ,एक लड़का (A Boy), उसका भाई (His brother), मेरे पिताजी (My father) , मेरे
अध्यापक (My teacher)या कोई भी अन्य एकवचन
संज्ञा की श्रेणी में आने वाला मनुष्य, पशु पक्षी जानवर, मशीन
Examples:
1. वह प्रतिदिन
12 घंटे कार्य करता है l
Subject
वह (He) + Verb कार्य करता है (works) + other words प्रतिदिन 12 घंटे (for 12
hours daily)
2. वह सच
बोलता है: He speaks the truth.
3. रजत
मेरा कहा मानता हैl: Rajat obeys me.
4.मेरे अध्यापक स्कूल में समय पर पहुँचते हैं:
5.My teacher reaches school on time.
(B) If the subjects are from Category B., use the first form of the verb
without or ‘es’
Subjects of Category B are:
मैं (I), हम (We), वे (they), सब लोग (all the people), मोहन
और सोहन (Mohan and Sohan), मेरी क्लास के सभी विद्यार्थी(all the students of my
class), हमारे गांव के सब लोग (All the people of our village), एक से अधिक मनुष्य
(more than one), पशु (cattle), पक्षी व् जानवर (birds and animals), मशीन टाइप की
कोई वस्तु जो गतिशील या कार्यशील हो (any machine
type device that runs or works) सब
इस श्रेणी में आते हैंl
Examples:
1. मेरे गांव के सभी लोग मेहनत करते हैं l
All
the people of my village do hard work.
2. वे हमेशा गरीबों की मदद करते हैंl
They
always help the poor.
3. मेरी बहिन और भाई बहुत अच्छा गाते हैंl
My
sister and brother sing very well.
4. सभीअध्यापक समय पर आते हैंl
All
the teachers come on time.
शनिवार, 10 जुलाई 2021
गुरुवार, 10 जून 2021
Present Continuous Tense
- Students are attending online classes. Tell which tense it is,
- Ans. This Present Continuous Tense.