बुधवार, 2 अगस्त 2017

Tenses in Conditional Sentences

1. यदि तुम झूठ बोलोगे तो तुम्हे दंड मिलेगाl

If you lie, you will be punished.

2. यदि तुम मेरा होम वर्क कर दो तो मैं तुम्हे सौ रूपये दूंगाl  

If you do my homework, I will give you a hundred rupees.

3. यदि तुम मेहनत करोगे तो पास हो जाओगेl

If you work hard, you will pass.

4. यदि तुम बोर महसूस कर रहे हो तो अपने घर जा सकते हो l  

If you are feeling bored, you can go home.

 

5. यदि तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारी सहायता करूँ तो तुम्हे भी मेरा एक कार्य करना पड़ेगाl   

If you want me to help you, you will have to do one of my tasks.

 

6. यदि तुम मज़ाक सुन नहीं सकते तो करते क्यों हो?

If you can't take a joke then why do you make one?

7. यदि तुम्हारे पास कुछ रूपये हो तो किसी भूखे व्यक्ति को दे देनाl

If you have some money, give it to a hungry person.

8. यदि तुम बार बार किसी के घर बिन बुलाये जाओगे तो तुम्हारा सम्मान कम हो जायेगाl

If you go to someone's house uninvited again and again, your respect will diminish.

9. यदि तुम वन्य प्राणियों पर निर्दयी बनोगे तो ईश्वर तुम्हे कभी माफ़ नहीं करेगाl

If you are cruel to wild animals, God will never forgive you.

10.    यदि तुमने अपना कार्य समाप्त कर लिया है तो जा सकते होl

If you have finished your work, you can go.

11.    यदि तुम दिल्ली जाओ तो मेरे चाचाजी से मिल कर आनाl

If you go to Delhi, meet my uncle.

12.    यदि तुम अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हो तो खूब मेहनत करोl

If you want to get good marks, work hard.

13.    यदि तुम दो में दो जमा करते हो  तो इसका योग चार बनता हैl

If you add two and two, the sum is four.

14.    यदि तुम आग को छूटे हो तो तुम्हारा हाथ जल जायेगाl

If you touch the fire, your hand will burn.

15.    यदि तुम पानी पीना चाहे तो यह गिलास लो और भर लो इसे मटके सेl

If you want to drink water, take this glass and fill it from the pot.

16.    यदि तुम मेरी बात मान लो तो तुम्हे पछताना नहीं पड़ेगाl

If you listen to me, you will not have to regret it.

17.    यदि आप बेकार चीजों पर पैसा खर्च करना पसंद करते हैं, तो इसे खुशी से करें।

If you like to spend money on useless things, do it happily.

18.    यदि वे समय पर घर पहुँच जाएँ तो कृपया उन्हें मेरा सन्देश देनाl

If they reach home on time, please give them my message.

19.    यदि पूर्व दिशा से हवा चलती है तो यह बादलों को ले आती हैl

If the wind blows from the east, it brings clouds.

20.    यदि मरीज़ होश में जाये तो मुझे बुला लेनाl

If the patient regains consciousness, call me.

 

सोमवार, 31 जुलाई 2017

मिले जुले वाक्य

1.       ज्यों ही मैंने घर में कदम रखा, तेज बारिश आरम्भ हो गयी l
2.       जैसे ही उसने गुलाब का फूल तोडा तो एक कांटा उसकी ऊँगली में चुभ गयाl
3.       जैसे ही मैंने  मैंने कबूतर को पकड़ने का प्रयास  किया तो वह उड़ गयाl
4.       ज्यों ही एक लड़के ने सेल्फी लेने की कोशिश की , उसका पाँव फिसला और वह नहर में गिर गयाl
5.       जैसे ही आसमान में बlदल आये तो वे जम  के बरसने लगेl
6.       ज्यों ही वह झुलसने वाली  धूप में घर से बाहर  निकला तो उसे लू लग गयीl
7.       जब वह घर पहुंचा तो उसके परिवार के सभी सदस्य सो चुके थेl
8.       जब रोहित ने बाहर निकल कर देखा तो गली में दो महिलाएं झगड़ रहीं थीl
9.       जैसे ही संजय खन्ना स्टेज पर आया तो लोगों ने हूटिंग शुरू कर दीl
10.   मेरे घर पहुँचने से पहले बारिश थम चुकी थीl
11.   आग बुझाने वाले दस्ते के पहुँचने से पहले ही दुकान जल कर रlख हो चुकी थीl
12.   बारिश के आने से पहले ही  सारी फसलें सूख चुकी थीl
13.   क्या तुम मेरे पहुँच का इंतज़ार कर रहे थे?
14.   जब मैंने तुम्हे गली में खड़ा देखा तो तुम वहां क्या कर रहे थेl

15.   क्या बारिश के आरम्भ होने से पहले ही बादल उड़ गए थे?