1. ज्यों
ही मैंने घर
में कदम रखा,
तेज बारिश आरम्भ
हो गयी l
2.
जैसे
ही उसने गुलाब
का फूल तोडा
तो एक कांटा
उसकी ऊँगली में
चुभ गयाl
3.
जैसे
ही मैंने मैंने कबूतर को
पकड़ने का प्रयास किया तो
वह उड़ गयाl
4.
ज्यों
ही एक लड़के
ने सेल्फी लेने
की कोशिश की
, उसका पाँव
फिसला और वह
नहर में गिर
गयाl
5.
जैसे
ही आसमान में
बlदल आये तो
वे जम के बरसने
लगेl
6.
ज्यों
ही वह झुलसने
वाली धूप में घर
से बाहर निकला
तो उसे लू
लग गयीl
7.
जब
वह घर पहुंचा
तो उसके परिवार
के सभी सदस्य
सो चुके थेl
8.
जब
रोहित ने बाहर
निकल कर देखा
तो गली में
दो महिलाएं झगड़
रहीं थीl
9.
जैसे
ही संजय खन्ना
स्टेज पर आया
तो लोगों ने
हूटिंग शुरू कर
दीl
10.
मेरे
घर पहुँचने से
पहले बारिश थम
चुकी थीl
11.
आग
बुझाने वाले दस्ते
के पहुँचने से
पहले ही दुकान
जल कर रlख
हो चुकी थीl
12.
बारिश
के आने से
पहले ही सारी फसलें सूख चुकी
थीl
13.
क्या
तुम मेरे पहुँच
का इंतज़ार कर
रहे थे?
14.
जब
मैंने तुम्हे गली
में खड़ा देखा
तो तुम वहां
क्या कर रहे
थेl
15.
क्या
बारिश के आरम्भ
होने से पहले
ही बादल उड़
गए थे?