गुरुवार, 3 अगस्त 2017

Tenses in Complex Sentences

1निम्नलिखित वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करने का प्रयत्न कीजियेl
Try to translate the following sentences into English.

1.  जब बारिश शुरू हुई तो सभी पक्षी अपने घोसलों में प्रवेश कर गए


2.  जब मैं पतंग उड़ा   रहा था तो मेरे पिताजी जी मुझे बुला रहे थे l




.  जब बारिश हो रही थी तो किसान अपने खेतों में काम कर रहे थेl


4.  पुलिस के पहुँचने से पहले चोर भाग गए थे l




5.  रामदीन सो रहा था और उसका बेटा बांसुरी बजा रहा थाl



6.  सविता अपना घरेलु कार्य समाप्त कर चुकी थी जब मेहमान घर पहुंचेl





7.  जब मैंने  बाग़ में प्रवेश किया तो बन्दर उधम मचा रहे थेl




8.  जब प्रिंसिपल ने कक्षा में प्रवेश किया तो सभी विद्यार्थी खड़े हो गएl




9.  जैसे ही अध्यापक ने लड़की को डांटा तो वह जोर- जोर से रोने लगीl



10.          कवि ने अपनी नोटबुक उठाई, उसे खोला और एक पेज पर कविता लिखने लगाl


  

Tenses in Complex Sentences

Had the clouds flown away before the rain started?
Situation 1
Past Tense पास्ट टेंस में जब दो कार्य इस प्रकार से समाप्त हों कि एक काम दूसरे कार्य से बिलकुल कुछ एक पलों के बाद ही समाप्त हो जाये, तो ऐसी स्थिति में दोनों  कार्यों को व्यक्त करने के लिए Simple Past Tense सिंपल पास्ट टेंस का ही प्रयोग होगा
 Use; V-2 (the 2nd form of the verb)............V-2 (the 2nd form of the verb)

1.  ज्यों ही मैंने घर में कदम रखातेज बारिश आरम्भ हो गयी l
As soon as/The moment I stepped into the house, a heavy rain started.
2.  जैसे ही उसने गुलाब का फूल तोडा तो एक कांटा उसकी ऊँगली में चुभ गयाl
As soon as/The moment he plucked a rose, a thorn pricked his finger.
3.  जैसे ही मैंने कबूतर को पकड़ने का प्रयास  किया तो वह उड़ गयाl
As soon as/The moment I tried to catch the pigeon, it flew away at once/immediately.
4.  ज्यों ही एक लड़के ने सेल्फी लेने की कोशिश की , उसका पाँव फिसला और वह नहर में गिर गयाl
As soon as/The moment a boy tried to take his selfie, his foot slipped and fell down into the canal.
5.  जैसे ही आसमान में बlदल आये तो वे जम  के बरसने लगेl
As soon as/The moment clouds came in the sky, they started raining heavily.
6.  ज्यों ही वह झुलसने वाली  धूप में घर से बाहर  निकला तो उसे लू लग गयीl
As soon as/The moment he came out in the parching sun, the heat wave struck him.
        7.  जैसे ही संजय खन्ना स्टेज पर आया तो लोगों ने हूटिंग शुरू कर दीl
     As soon as/The moment Sanjay Khanna came on the stage, the people started hooting.
Situation 2
भूतकाल  में दो कार्य समाप्त होते है, एक बहुत पहले और दूसरा उसके बाद 
दोनों कार्यों की  समाप्ति में टाइम गैप है 
जो कार्य पहले समाप्त हुस वह बनेगा Past Perfect Tense (Use had + third form of the verb) और जो कार्य बाद में समाप्त हुआ , वह बनेगा Simple Past Tense में (Use 2nd form of the verb to make affirmative sentences (सकारात्मक वाक्य बनाने के लिए वर्ब की दूसरी फॉर्म का प्रयोग करें )

1.    जब वह घर पहुंचा तो उसके परिवार के सभी सदस्य सो चुके थेl
When he reached (Simple Past Tense) home, all the members of his family had gone (Past Perfect Tense) to sleep.

2.    मेरे घर पहुँचने से पहले बारिश थम चुकी थीl
The rain had stopped before I reached home.
3.  आग बुझाने वाले दस्ते के पहुँचने से पहले ही दुकान जल कर रlख हो 
चुकी थीl
The shop had turned into ashes before the fire squad reached there.
4.  बारिश के आने से पहले ही  सारी फसलें सूख चुकी थीl
All the crops had dried up before the rain came.
5.   क्या बारिश के आरम्भ होने से पहले ही बादल उड़ गए थे?
Had the clouds flew away before the rain started?
 Situation 3
इस सिचुएशन में, भूतकाल में दो कार्य इस प्रकार से घटित होते हैं कि एक काम तो पूर्ण हो चुका होता है परन्तु दूसरा कार्य अभी लगातार कुछ समय के लिए चल रहा होता है
तो जो कार्य पूर्ण हो गया है वह बनेगा  Simple Past Tense में ( यदि वाक्य सकारात्मक है तो उसे वर्ब कि दूसरी फॉर्म के साथ बनायें) तथा जो कार्य अभी पूरा नहीं हुआ उसे बनायें  Past Continuous Tense में यानि  was/were + V-ing का प्रयोग करें
1.   जब मैंने तुम्हे गली में खड़ा देखा तो तुम वहां क्या कर रहे थे?
When I saw you standing in the street, what were you doing there?
2.  जब रोहित ने बाहर निकल कर देखा तो गली में दो महिलाएं झगड़ रहीं थीl
When Rohit came out and looked in the street, two women were quarrelling.